बाजार: सोने की कीमतों में तेजी जारी, 96,000 रुपए के करीब पहुंचा भाव

नई दिल्ली, 26 मई (आईएएनएस)। सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का ट्रेंड जारी है। सोमवार को 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 96,000 रुपए के करीब और चांदी की कीमत 97,000 रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई।
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की ओर से शाम को जारी की गई कीमतों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 24 कैरेट सोने का दाम 342 रुपए बढ़कर 95,813 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है।
वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव बढ़कर 87,765 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। 18 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 71,860 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है।
चांदी की कीमत 488 रुपए बढ़कर 97,397 रुपए प्रति किलो हो गई है।
आईबीजेए की ओर दिन में दो बार हाजिर बाजार की सोने और चांदी की कीमतें जारी की जाती है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के जतीन त्रिवेदी ने कहा, "आने वाले सत्रों में सोने के 95,000 से 96,500 रुपए के बीच में कारोबार करने की उम्मीद है। अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग और सेवा पीएमआई आंकड़ों के साथ-साथ नए घरों की बिक्री के आंकड़ों सहित प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर निवेशकों की कड़ी नजर रहेगी।"
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई। सोने की कीमत 1.12 प्रतिशत गिरकर 3,355.55 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत 0.26 प्रतिशत कम होकर 33.523 डॉलर प्रति औंस पर है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने और चांदी की कीमतों में कमी आने की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से यूरोपीय यूनियन (ईयू) के साथ ट्रेड डील पर बातचीत के लिए समय सीमा 9 जुलाई तक बढ़ाए जाने को माना जा रहा है।
1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 19,651 रुपए या 25.80 प्रतिशत बढ़कर 95,813 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 11,383 रुपए या 13.23 प्रतिशत बढ़कर 97,397 रुपए पर पहुंच गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 May 2025 6:12 PM IST