राष्ट्रीय: जगदीप धनखड़ का कार्यालय सील और घर खाली करने का दावा फर्जी, पीआईबी ने बताया

नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)। जहां जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं, तो वहीं सोशल मीडिया पर यह भी चर्चा हो रही है कि उनके आधिकारिक कार्यालय को सील कर दिया गया है। प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) की फैक्ट चेक टीम ने बताया कि जगदीप धनखड़ के कार्यालय को सील करने और घर को खाली करने के दावे फर्जी हैं।
सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से यह दावा किया जा रहा है कि जगदीप धनखड़ के आधिकारिक कार्यालय को सील कर दिया गया है और पूर्व उपराष्ट्रपति को तुरंत आवास खाली करने के लिए कहा गया है। पीआईबी फैक्ट चेक में ये दावे फर्जी बताए गए हैं।
पीआईबी फैक्ट चेक के अनुसार, यह दावा कि उपराष्ट्रपति का कार्यालय सील कर दिया गया है और तुरंत खाली करने को कहा गया है, झूठा है। गलत जानकारी पर यकीन न करें। किसी भी खबर को शेयर करने से पहले हमेशा आधिकारिक स्रोतों से उसकी पुष्टि जरूर करें।
भारत के 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा कि वह स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए तत्काल प्रभाव से पद छोड़ रहे हैं। इसके एक दिन बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा था कि जगदीप धनखड़ को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 July 2025 11:50 PM IST