लोकसभा चुनाव 2024: बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे रालोजपा कार्यकर्ता पशुपति पारस
पटना, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी एनडीए के साथ मजबूती से है और आगे भी रहेगी। बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों के लिए रालोजपा के कार्यकर्ता प्रचार करेंगे।
रालोजपा और दलित सेना के प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की शनिवार को पटना में बैठक बुलाई गई थी। बैठक के बाद पारस ने कहा कि राष्ट्रहित एवं राज्यहित में उनकी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन का समर्थन करने का फैसला लिया है और बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर हमलोग एनडीए के प्रत्याशी का समर्थन करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए सांसदों की संख्या 400 के पार होगी और बिहार में भी निश्चित रूप से एनडीए गठबंधन सभी 40 सीटों पर विजय प्राप्त करेगा। उन्होंने हाजीपुर की जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि राजनीति में सब दिन एक जैसे नहीं होते। हमने ईमानदारी से हाजीपुर की सेवा की। लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी संगठन को और मजबूत किया जाएगा। पार्टी संगठन इतना मजबूत होगा कि विधानसभा चुनाव के समय एनडीए गठबंधन हमारी पार्टी को समुचित सम्मान एवं स्थान देने के लिए मजबूर होगें।
पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह ने कहा कि चाचा के पास हो या भतीजा के पास हो, इससे फर्क नहीं पड़ता, दोनों एनडीए परिवार का हिस्सा है, हम लोग एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन के लिए पूरे दमखम से मैदान में उतरेगें।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद प्रिंस राज ने कहा कि हम लोगों ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के सामने अपनी बातें रखी थी। भाजपा के आश्वासन पर ही हमने एनडीए को समर्थन देने का फैसला लिया है। आज की बैठक कार्यकर्ताओं की भावना जानने के लिए आयोजित की गई थी और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के फैसले पर अपनी मुहर लगा दी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 April 2024 5:33 PM IST