राष्ट्रीय: 10 फरवरी को कर्नाटक जाएंगे अमित शाह, लोकसभा चुनाव पर प्रदेश नेताओं संग करेंगे चर्चा

10 फरवरी को कर्नाटक जाएंगे अमित शाह, लोकसभा चुनाव पर प्रदेश नेताओं संग करेंगे चर्चा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 10 फरवरी को कर्नाटक पहुंचेंगे, जहां वो पार्टी के प्रदेश इकाई के नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर मौजूदा तैयारियों पर चर्चा करेंगे।

बेंगलुरु, 5 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 10 फरवरी को कर्नाटक पहुंचेंगे, जहां वो पार्टी के प्रदेश इकाई के नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर मौजूदा तैयारियों पर चर्चा करेंगे।

कर्नाटक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा कि शाह पार्टी की क्लस्टर बैठक भी करेंगे।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, ''अमित शाह आगामी लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के साथ व्यापक चर्चा करेंगे।'' उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीजेपी-जेडीएस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर किसी प्रकार की दुविधा नहीं है।

उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं पर चर्चा के बाद ही सीट शेयरिंग पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। शीर्ष नेतृत्व ही प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगाएगी। इसके साथ ही प्रत्याशियों के चयन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के विचारों का भी स्वागत किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा, ''राज्य सरकार ने दुग्ध उत्पादकों का बकाया अभी तक जारी नहीं किया है, जिसकी वजह से प्रदेश में दुग्ध उत्पादन पर प्रभाव पड़ा है। जब येदियुरप्पा मुख्यमंत्री थे, तो दुग्ध उत्पादकों को समय पर सब्सिडी दी जाती थी। 26 लाख किसान मिलकर 85 लाख लीटर दुग्ध का उत्पादन करते थे।"

उन्होंने कहा, ''मौजूदा कांग्रेस सरकार ने अभी तक दुग्ध उत्पादकों का 716 करोड़ रुपया नहीं दिया है, जिसकी वजह से प्रदेश में दूध का उत्पादन गिरकर 10 लाख लीटर तक आ पहुंचा है। यहां तक कि मवेशी भी कांग्रेस सरकार को श्राप दे रहे हैं। प्रदेश सरकार केंद्र पर ऊंगली उठा रही है, लेकिन राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रही है। सरकार को दुग्ध उत्पादकों का उनका बकाया भुगतान करना होगा, नहीं तो बड़े आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Feb 2024 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story