राष्ट्रीय: आज कर्नाटक दौरे पर जाएंगे अमित शाह

आज कर्नाटक दौरे पर जाएंगे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज कर्नाटक दौरे पर जाएंगे, जहां वो पार्टी नेताओं के साथ आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा करेंगे।

बेंगलुरु, 10 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज कर्नाटक दौरे पर जाएंगे, जहां वो पार्टी नेताओं के साथ आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा करेंगे।

बता दें कि शाह का यह दौरा कई मायनों में खास हो जाता है, क्योंकि एक तरफ जहां आज वो आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों के नामों की सूची पर अपनी मुहर लगाएंगे, तो वहीं दूसरी तरफ जेडीएस के साथ सीट बंटवारे के संदर्भ में भी अहम फैसला लेंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शाह मंदकल्ली एयरपोर्ट पर शनिवार को रात 10:50 मिनट पर पहुंचेंगे।

वहीं, रविवार को शाह चामुंडेश्वरी देवी के मंदिर दर्शन करने जाएंगे, जहां वो भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

इसके बाद शाह सुत्तूर गांव में जाएंगे, जहां वो आदि-जगद्गुरु श्री शिवरात्रि शिवयोगिगला यात्रा महोत्सव में हिस्सा लेंगे। बता दें कि इस महोत्सव का आयोजन प्रतिष्ठित लिंगायत समुदाय के सुत्तूर मठ द्वारा की जाती है।

सूत्रों के मुताबिक, इसके बाद शाह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, यह बैठक दोपहर 2:30 बजे होेने की संभावना है। ध्यान दें, विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद यह शाह का पहला दौरा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Feb 2024 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story