राष्ट्रीय: लोकसभा चुनाव के लिए कर्नाटक में भाजपा-जद(एस) के बीच सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाना अभी बाकी प्रह्लाद जोशी
हुबली, (कर्नाटक) 14 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय कोयला और खनन, कानून और संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए कर्नाटक में भाजपा और उसके सहयोगी जद(एस) के बीच सीट बंटवारे पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।
हुबली में पत्रकारों से बात करते हुए जोशी ने आगे स्पष्ट किया कि दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे पर कोई चर्चा नहीं हुई है और अंतिम निर्णय 17 और 18 फरवरी को हाेने वाली राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की बैठक के बाद किया जाएगा।
जोशी ने कहा कि मांड्या सीट सहित राज्य के किसी भी संसदीय क्षेत्र पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
जोशी ने बताया, "हमारे राष्ट्रीय नेता इस मुद्दे पर भाजपा की राज्य इकाई के साथ चर्चा करेंगे और निर्णय लेंगे। बाकी सब सिर्फ अटकलें हैं।"
जोशी ने कहा कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में भव्य तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा, ''मैं इस बार भी मजबूत बढ़त के साथ जीतूंगा।''
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Feb 2024 8:54 PM IST