क्रिकेट: डब्ल्यूपीएल बैंगलोर पहली बार बनी चैंपियन, दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर में रौंदा ()
नई दिल्ली, 18 मार्च (आईएएनएस)। महिला प्रीमियर लीग 2024 का खिताब आरसीबी ने अपने नाम किया। अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हरा दिया। जीत के लिए मिले 114 रनों के लक्ष्य को आरसीबी ने 2 विकेट खोकर 19.3 ओवर्स में हासिल कर लिया।
महिला प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से था। एक तरफ आरसीबी की टीम थी जो टूर्नामेंट में पहली बार फाइनल मुकाबला खेल रही थी, तो वहीं दूसरी तरफ पहले सीजन में फाइनल में आकर चूकने वाली मेग लैनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स थी।
2024 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीता, अपनी पसंद के हिसाब से बल्लेबाजी चुनी और फिर ओपनरों ने पावरप्ले में धमाकेदार शुरुआत भी दिलाई। यहां से ऐसा लगा कि दिल्ली स्कोरबोर्ड पर एक बड़ा टारगेट सेट करेगी।
दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने सिर्फ 6 ओवरों में ही टीम को 61 रनों तक पहुंचा दिया था। खास तौर पर युवा भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा ने बैंगलोर की हर गेंदबाज की जमकर धुनाई की। मगर, इसके बाद मैच ऐसा पलटा की दिल्ली ने अपनी हार की कहानी खुद लिख दी। शायद ही किसी ने सोचा होगा कि पहली 6 ओवर में इतनी खतरनाक बल्लेबाजी करने वाली टीम मात्र 23 रन पर अपने 7 विकेट खो देगी।
एक ओवर में आए 3 विकेटों ने दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद ऑफ स्पिनर श्रेयांका पाटिल और लेग स्पिनर आशा शोभना ने भी दिल्ली को संभलने का मौका नहीं दिया। इस तरह 64 पर कोई विकेट नहीं गंवाने वाली दिल्ली ने अगले 23 रनों के अंदर 7 विकेट गंवा दिए।
दिल्ली ने शैफाली वर्मा (44) और मेग लैनिंग (23) रन की बदौलत 114 रन जोड़े। वहीं, आरसीबी से श्रेयंका पाटिल ने 4 विकेट लिए। जवाब में आरसीबी से डिवाइन (32) और स्मृति मंधाना (31) ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। इसके बाद पेरी ने नाबाद 35 रन की पारी खेलकर जीत दिलाई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 March 2024 12:16 AM IST