आईपीएल 2024: गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
नई दिल्ली, 24 अप्रैल (आईएएनएस) गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बुधवार को आईपीएल के 40वें मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
टॉस जीतने के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, ''यह पिच काफ़ी अच्छी दिख रही है। हम पिछले कुछ मैच में चेज़ करते हुए जीते हैं तो यहां भी वही करना चाहते हैं। क्रिकेट में अप एंड डाउन होते रहा है। हालांकि हम कोशिश करते हैं कि मानसिक रूप से अच्छी स्थिति में हों। आज हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है।''
दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि हम पहले बल्लेबाज़ी ही करना चाहते थे। ऐसा होता है कि यह विकेट पिछले मैच की तुलना में ज़्यादा धीमी होगी। आज हमारी टीम में दो बदलाव हैं। डेविड की जगह शाई होप और ललित के स्थान पर सुमित कुमार को जगह दी गई है।
टीमें:
दिल्ली कैपिटल्स : शाई होप, पृथ्वी शॉ, जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क, ऋषभ पंत, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, इशांत शर्मा, एनरिख नॉर्ख़िए
इम्पैक्ट सब : कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, रसिख सलाम, सुमित कुमार
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, डेविड मिलर, अज़मतुल्लाह ओमरजाई, राहुल तेवतिया, शाहरूख़ ख़ान, राशिद ख़ान, आर साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वॉरियर
इम्पैक्ट सब : बी आर शरत, विजय शंकर, मानव सुथर, दर्शन नालकंडे, साई सुदर्शन
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 April 2024 7:21 PM IST