आईपीएल 2024: दिल्ली में गरजा पंत और अक्षर का बल्ला, गुजरात के सामने 225 का लक्ष्य

दिल्ली में गरजा पंत और अक्षर का बल्ला, गुजरात के सामने 225 का लक्ष्य
आईपीएल 2024 के 40वें मैच में यहां और गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने अक्षर पटेल (66 रन) और ऋषभ पंत (88 रन) की दमदार पारी के बदौलत चार विकेट गंवाकर 224 रन का स्कोर खड़ा किया।

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। आईपीएल 2024 के 40वें मैच में यहां और गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने अक्षर पटेल (66 रन) और ऋषभ पंत (88 रन) की दमदार पारी के बदौलत चार विकेट गंवाकर 224 रन का स्कोर खड़ा किया।

दिल्ली के लिए आज नई ओपनिंग जोड़ी मैदान पर आई। इस मैच डेविड वॉर्नर नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह पृथ्वी शॉ के साथ ओपन करने हैदराबाद के खिलाफ तूफानी बल्लेबाज़ी करने वाले फ्रेजर-मैगर्क उतरे।

पृथ्वी शॉ ने चौके के साथ टीम का खाता खोला। वहीं, आजमतुल्लाह के ओवर की आखिरी बॉल पर राशिद खान ने जैक फ्रेजर-मैगर्क का कैच भी छोड़ा, लेकिन फ्रेजर इस मौके को भुनाने में सफल नहीं हुए।

चौथे ओवर में दिल्ली ने पहला विकेट गंवाया। संदीप वॉरियर ने ओवर की दूसरी बॉल पर जैक फ्रेजर-मैगर्क (23 रन) को नूर अहमद के हाथों कैच कराया। इस झटके से दिल्ली बाहर भी नहीं आई थी कि पांचवीं बॉल पर वॉरियर ने पृथ्वी शॉ (11रन) को भी नूर अहमद के हाथों कैच कराया। इस ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 36/2 रहा। इतना ही नहीं साई होप (पांच रन) के रूप में दिल्ली को तीसरा झटका भी जल्द लगा।

हालांकि, इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत और अक्षर पटेल के बीच हुई पार्टनरशिप ने दिल्ली को राहत दी। इन दोनों बल्लेबाज़ों ने न केवल टीम को मुश्किलों से निकाला बल्कि गुजरात के लिए एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

ऋषभ पंत ने 43 गेंदों पर नाबाद 88 रनों की पारी खेली। इस दौरान आठ छक्के और पांच चौके जमाए। अक्षर ने 43 गेंदों पर चार छक्के और पांच चौके जड़ते हुए 66 रन बनाए।

पंत और अक्षर की पारियों के बाद आखिरी ओवरों में ट्रिस्टन स्टब्स ने डीसी के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई। उन्होंने सात गेंदों पर विस्फोटक अंदाज में नाबाद 26 रन जड़े।

गुजरात के लिए सबसे सफल गेंदबाज पेसर संदीप वॉरियर रहे, जिनके खाते में तीन विकेट आए। स्पिनर नूर अहमद ने एक विकेट लिया।

-- आईएएनएस

एएमजे/एकेजे

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 April 2024 10:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story