राष्ट्रीय: वेलेंटाइन डे के दिन टीचर को गोली मारी, नाबालिग समेत दो गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा, 15 फरवरी (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा में 14 फरवरी को स्कूल जाते समय एक टीचर को गोली मारी गई थी। इस मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है, जिसमें एक आरोपी नाबालिग है।
जांच में पता चला है कि आरोपियों की बहन उसी स्कूल में पढ़ती है, जिस स्कूल में टीचर पढ़ाता था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि टीचर उनकी बहन के ऊपर गंदी नजर रखता था, जिसकी वजह से उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया।
वारदात के संबंध में आरोपी और बाल अपचारी ने पुलिस को बताया कि रकीब हुसैन उर्फ रिहान उनकी ममेरी बहन पर गलत नियत रखता था। इसके अलावा पढ़ाने में रुचि नहीं लेता था और न ही उसकी कॉपी चेक करता था। यह बात उनकी बहन ने उनको बताई। जिसके चलते आरोपी चन्द्रशेखर और बाल अपचारी ने बुधवार को वेलेंटाइन डे के दिन रकीब हुसैन उर्फ रिहान पर स्कूल जाते समय गांव साकीपुर के पास अवैध तमंचा से गोली मार दी।
पुलिस ने बताया कि वैसे तो आरोपी रकीब हुसैन की हत्या करना चाहते थे, लेकिन वह बच गया। इस घटना में रकीब हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल एक अवैध तमंचा, दो जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Feb 2024 8:14 PM IST