राष्ट्रीय: देहरादून में उपनल कर्मचारियों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया
देहरादून, 16 फरवरी (आईएएनएस)। विभिन्न मांगों को लेकर सैकड़ों की संख्या में उपनलकर्मी शुक्रवार को परेड ग्राउंड मैदान के बाहर एकत्रित हुए। यहां से सभी पैदल मार्च करते हुए सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के आवास को घेरने के लिए निकले।
लेकिन, पहले से मौजूद भारी संख्या में पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को सुभाष रोड पर रोक दिया। इससे आक्रोशित कर्मचारियों और पुलिस बल के बीच धक्का-मुक्की हुई। उपनल कर्मचारी हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर मांगों के समर्थन में नारे लगा रहे थे।
उपनल कर्मचारी अध्यक्ष विनोद गोदियाल ने कहा कि हमारी प्रमुख मांगे हैं कि एसएलपी वापस ली जाए, हम जिन पदों पर लगे हैं, उन्हें अधिसंख्या घोषित की जाए। आकस्मात मृत्यु होने पर नौकरी और मुआवजा मिलनी चाहिए। यदि हमारी मागों को नहीं माना जाता है तो 25 हजार कर्मचारी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Feb 2024 6:38 PM IST