राष्ट्रीय: वाराणसी राहुल की यात्रा के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने चौराहे का गंगाजल से किया शुद्धिकरण
नई दिल्ली/वाराणसी, 17 फरवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का शनिवार को उत्तर प्रदेश में दूसरा दिन रहा। राहुल गांधी के नेतृत्व में यात्रा शनिवार को वाराणसी पहुंची। उन्होंने यहां बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए।
इसके साथ ही राहुल गांधी ने 12 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला, जो शहर के गोलगड्डा इलाके से शुरू होकर मैदागिन, ज्ञानवापी, गोदौलिया होते हुए मंडुवाडीह तक गया। राहुल गांधी ने गोदौलिया में जनसभा को भी संबोधित किया।
राहुल गांधी की सभा के बाद भाजपा कार्यकर्ता कई चौराहों पर पहुंचे और उन्होंने 51 लीटर गंगा जल से उन जगहों को धोना शुरू किया। जब उनसे पूछा गया कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं तो उन्होंने बताया कि वह इन सभी जगह का शुद्धिकरण कर रहे हैं क्योंकि यहां से राहुल गांधी गए हैं।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने गंगाजल डालकर सभी जगह को धोना शुरू किया और उन जगहों को साफ करने के बाद जमकर नारेबाजी भी की। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गोदौलिया के नंदी चौराहे को 51 लीटर गंगाजल से धोया।
कार्यकताओं का कहना है कि राहुल गांधी ने इस चौराहे को दूषित किया है। जिसकी सनातन पर कोई आस्था न हो, उसने यहां आकर चौराहे को दूषित किया है। लिहाजा, हमने इसे 51 लीटर गंगाजल से पवित्र किया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Feb 2024 10:31 PM IST