राष्ट्रीय: बनभूलपुरा हिंसा मामला पूछताछ के लिए अधिकारियों को भेजा गया नोटिस
हल्द्वानी, 19 फरवरी (आईएएनएस)। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा की जांच जारी है। इस मामले में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को जांच अधिकारी बनाया गया है। उन्हें 15 दिनों में शासन को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
घटना के दौरान मौजूद सभी लोगों से पूछताछ भी होगी। इसमें पुलिस अधिकारी, नगर निगम कर्मी, प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि हिंसा मामले में जांच शुरू हो गई है। सभी अधिकारियों को नोटिस भेजे गए हैं। सभी से इसी हफ्ते अलग-अलग दिन पूछताछ होगी। उनसे लिखित में भी जवाब मांगा जाएगा। उन्होंने बनभूलपुरा क्षेत्र की जनता से भी घटना से जुड़े साक्ष्य पेश करने की बात कही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Feb 2024 11:43 PM IST