राष्ट्रीय: गाजियाबाद में ऑन डिमांड लग्जरी गाड़ियां चुराने वाले गैंग के चार गिरफ्तार

गाजियाबाद में ऑन डिमांड लग्जरी गाड़ियां चुराने वाले गैंग के चार गिरफ्तार
गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने ऑन डिमांड लग्जरी गाड़ियां चोरी करने वाले गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनसे 5 गाड़ियां बरामद की गई है। गैंग 2012 से गाड़ियां चोरी करने का काम कर रहा है। अब तक गैंग करीब 500 गाड़ियां चुरा चुका है। ये गैंग लग्जरी गाड़ियों को खोलने और उसे चुराने के लिए एप डाउनलोड कर उसे अनलॉक करते थे।

गाजियाबाद, 23 फरवरी (आईएएनएस)। गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने ऑन डिमांड लग्जरी गाड़ियां चोरी करने वाले गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनसे 5 गाड़ियां बरामद की गई है। गैंग 2012 से गाड़ियां चोरी करने का काम कर रहा है। अब तक गैंग करीब 500 गाड़ियां चुरा चुका है। ये गैंग लग्जरी गाड़ियों को खोलने और उसे चुराने के लिए एप डाउनलोड कर उसे अनलॉक करते थे।

क्राइम ब्रांच पुलिस ने मसूरी इलाके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ये गैंग चोरी की गाड़ियों को अलग-अलग राज्यों में बेचा करता है। कई बार इस गैंग के लोग दुबई जाकर इन लग्जरी गाड़ी की चाबियां वहां से लाया करते थे और उन चाबियों पर सॉफ्टवेयर डालकर उनकी मास्टर चाबी बनाया करते थे।

गैंग के लोग दिल्ली-एनसीआर के इलाकों की लग्जरी गाड़ियों को अपना निशाना बनाया करते थे। ये लोग पहले गाड़ियों की रेकी करते हैं और बाद में डिमांड आने पर गाड़ी गायब कर देते हैं। इन लोगों के पास ऐसे सॉफ्टवेयर और तकनीक थी, जिसे दुबई से सीखकर चोरी के काम में इस्तेमाल किया करते हैं। पुलिस इस गैंग के अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक इस गैंग के अभी तक 8 आरोपियों की पहचान हुई है, जिनमें से पुलिस ने 4 को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त ताज मोहम्मद उर्फ ताजू उर्फ चवन्नी 5वीं फेल है और ऑटो चलाने का काम करता था। पुलिस ने इस गैंग के गुड्डू, मतीन और काशिफ को भी गिरफ्तार किया है। ये लोग गाड़ी चोरी के मामले में कई बार जेल जा चुके हैं।

गाजियाबाद के एसीपी क्राइम ब्रांच अजीत कुमार ने बताया कि पकड़े गए गैंग ने अब तक 500 से ज्यादा गाड़ियों को चोरी करने की बात कबूल की है। गैंग सम्भल के आमिर व गुजरात के वडोदरा के आसिफ को ज्यादातर गाड़ियां सप्लाई करता था। आमिर को गैंग करीब 200 चोरी की गाडियां सप्लाई कर चुका है। आमिर ज्यादातर दुबई में रहकर काम करता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Feb 2024 10:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story