राष्ट्रीय: प्रतिबंधित ई-सिगरेट की बड़ी खेप जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

प्रतिबंधित ई-सिगरेट की बड़ी खेप जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
गौतम बुद्धनगर कमिश्नरेट की सेक्टर-39 पुलिस ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 3.100 किग्रा गांजा, 960 ई-सिगरेट और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई है। बरामद ई-सिगरेट की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए है।

नोएडा, 24 फरवरी (आईएएनएस)। गौतम बुद्धनगर कमिश्नरेट की सेक्टर-39 पुलिस ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 3.100 किग्रा गांजा, 960 ई-सिगरेट और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई है। बरामद ई-सिगरेट की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए है।

पुलिस ने तसलीम और अहमद रफी को सेक्टर-41/42 कट के पास से गिरफ्तार किया।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि नेपाल बॉर्डर से चीन में निर्मित ई-सिगरेट को खरीदते हैं। जबकि, गांजा उत्तराखंड से मंगाया जाता है। इसे दिल्ली के रोहिणी में बेचा जाता है।

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और गिरोह में शामिल संभावित शातिरों के बारे में जानकारी भी जुटा रही है।

चिंता की बात यह है कि ई-सिगरेट स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक हैं। ई-सिगरेट के सेवन से हार्ट, किडनी और लीवर को गंभीर नुकसान पहुंचता है। इसमें कैंसर पैदा करने वाले एजेंट भी होते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Feb 2024 3:40 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story