अन्य खेल: आईजीआई और डीयू एलुमिनी में होगी महिला वर्ग की खिताबी भिड़ंत
नई दिल्ली, 25 फरवरी (आईएएनएस) इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज और दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमिनी के बीच दसवें पद्मश्री श्याम लाल मेमोरियल इन्विटेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2024 का महिला वर्ग का फाइनल खेला जाएगा।
महिला वर्ग के लीग मैच में रविवार को इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज ने विवेकानंद कॉलेज को 3-1 से हराया। विजेता की तरफ से शालिनी ने दो और सोमवती ने एक गोल किया, जबकि विवेकानंद कॉलेज की तरफ से एकमात्र गोल वैशाली त्यागी ने किया।एसएनएस हॉकी वुमैन ऑफ द मैच का अवार्ड हेमा नेगी को मिला।
दूसरे लीग मैच में दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमिनी ने भारती कॉलेज को 4-1 से हराया। विजेता की तरफ से नीलम और सोनाली ने दो-दो गोल किए। भारती कॉलेज की तरफ से एकमात्र गोल आंचल ने किया। एसएनएस हॉकी वुमैन ऑफ द मैच का अवार्ड नीलम को मिला।
महिला वर्ग का फाइनल सोमवार को सुबह 9 बजे होगा। पुरुष वर्ग का फाइनल सुबह 10:30 बजे, श्याम लाल कॉलेज और श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज के बीच में होगा।
श्याम लाल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफ़ेसर रबि नारायण कर के अनुसार, टूर्नामेंट के समापन समारोह के मुख्य अतिथि वर्ल्ड कप के गोल्ड मेडलिस्ट अर्जुन अवॉर्डी व हॉकी ओलंपियन अशोक ध्यानचंद होंगे। उनके साथ गेस्ट ऑफ ऑनर, गवर्निंग बॉडी के मेंबर, डॉ पी के मिश्रा होंगे और श्याम लाल कॉलेज गवर्निंग बॉडी की चेयरपर्सन श्रीमती सविता गुप्ता समारोह की अध्यक्षता करेंगी।
--आईएएनएस
आरआर/
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Feb 2024 9:53 PM IST