राष्ट्रीय: पीएमसीएच के पहले चरण का कार्य पूरा, नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन

पीएमसीएच के पहले चरण का कार्य पूरा, नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन
देश के सबसे बड़े अस्पताल के रूप में विकसित किए जा रहे पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के पुनर्विकास परियोजना के पहले चरण के तहत काम पूरा कर लिया गया है।

पटना, 27 फरवरी (आईएएनएस)। देश के सबसे बड़े अस्पताल के रूप में विकसित किए जा रहे पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के पुनर्विकास परियोजना के पहले चरण के तहत काम पूरा कर लिया गया है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को 903.57 करोड़ रुपए की लागत की पीएमसीएच के पुनर्विकास परियोजना के प्रथम चरण के अंतर्गत नवनिर्मित भवनों सहित बिहार की 214 परियोजनाओं का लोकार्पण और 17 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने पीएमसीएच पुनर्विकास परियोजना फेज 1 के तहत 550 शैय्या के छात्रावास भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने नवनिर्मित छात्रावास भवन का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।

मुख्यमंत्री इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान के इमरजेंसी वार्ड में भी गए। मुख्यमंत्री ने परिसर में ग्रीन जीआईएस ग्रिड उपकेंद्र का शिलान्यास किया। एक अधिकारी ने बताया कि पीएमसीएच के पुनर्विकास परियोजना के दूसरे चरण का निर्माण कार्य इस साल मार्च में प्रारंभ हो जाएगा। तीसरे चरण का निर्माण कार्य भी जल्द ही शुरू किया जाएगा ताकि पुनर्विकास परियोजना को तेजी से पूरा किया जा सके।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर पीएमसीएच को 5,462 बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है, जिसकी कुल लागत लगभग 5,540 करोड़ रुपये है। अस्पताल भवन की छत पर एयर एंबुलेंस के लिए हेलीपैड का प्रावधान किया गया है। इसे देश के सबसे बड़े अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, सांसद रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Feb 2024 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story