राष्ट्रीय: यूपी पुलिस परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने मुजफ्फरनगर से एक को किया गिरफ्तार

यूपी पुलिस परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने मुजफ्फरनगर से एक को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ नोएडा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवीण उर्फ मिंटू बालियान को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने मुजफ्फरनगर जिले से छठे आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

गाजियाबाद, 1 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ नोएडा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवीण उर्फ मिंटू बालियान को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने मुजफ्फरनगर जिले से छठे आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

प्रवीण के पास से यूपी पुलिस के हस्तलिखित पेपर सहित सीआईएसएफ परीक्षा की एक आंसर-की बरामद हुई है। यह ऑनलाइन परीक्षा 20 फरवरी से 7 मार्च तक जारी है। आंसर-की कौन से दिन के पेपर की है, यह जानने के लिए एसटीएफ ने कर्मचारी चयन आयोग दिल्ली को एक लेटर लिखा है।

एसटीएफ का कहना है कि जांच पूरी होने तक नहीं कहा जा सकता है कि सीआईएसएफ का पेपर भी आउट हुआ है या नहीं।

एसटीएफ नोएडा के एएसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि 17 फरवरी को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान गाजियाबाद में एक सेंटर पर महिला अभ्यर्थी सहित चार आरोपी गिरफ्तार हुए थे। केंद्र के बाहर कार में बैठे तीन युवक ब्लूटूथ के जरिए महिला अभ्यर्थी को नकल करवा रहे थे। इनके पास पहले से पेपर मौजूद था। कपिल तोमर ने तीनों को पेपर मुहैया कराया था, उसे एसटीएफ ने 29 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया।

कपिल से पूछताछ में पता चला कि उसके पास पेपर प्रवीण उर्फ मिंटू बालियान ने भेजे थे, जो मुजफ्फरनगर जिले में कुटबा गांव का रहने वाला है।

प्रवीण से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल आरक्षी परीक्षा-2024 के 9 एडमिट कार्ड, एक मोबाइल, तीन एटीएम कार्ड और यूपी पुलिस पेपर से संबंधित एक हस्तलिखित प्रश्नपत्र बरामद हुए हैं।

--आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 March 2024 8:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story