राष्ट्रीय: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार
लखनऊ, 2 मार्च (आईएएनएस )। उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने सिपाही भर्ती परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में दो आरोपियों को लखनऊ स्थित शहीद पथ के पास पुल से गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ के अनुसार उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की 17 एवं 18 फरवरी को आयोजित सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक कराने के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों गिरफ्तार अभियुक्त प्रयागराज के रहने वाले हैं। एक का नाम अजय चौहान और दूसरे का सोनू यादव है।
अजय प्रयागराज के फूलपुर थाना क्षेत्र के फाजिलपुर का रहने वाला है। वहीं, सोनू सिंह प्रयागराज के ही फूलपुर थाना क्षेत्र के करौंजा गांव का निवासी है। उसके पास दो मोबाइल, 1,970 रुपए नगद, 32 वर्क कागजात मिले हैं। यह लोग किसान बाजार, शहीद पथ पुल के पास से एक मार्च को गिरफ्तार किए गए थे।
पूछताछ में अभियुक्त अजय सिंह ने बताया कि उनका एक गिरोह है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने एवं सॉल्वर बैठाने का काम करता है। इस गिरोह में सोनू, राजन यादव, सुशील भारती हैं।
इन्होंने खुलासा किया कि अभ्यर्थियों से परीक्षा के पहले पेपर उपलब्ध कराने के लिए मोटी रकम वसूलते हैं, फिर पैसा इकट्ठा करकेे सक्रिय गिरोहों के माध्यम से परीक्षा का पेपर प्राप्त करके अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा रद्द होने के बाद वह छिप रहे थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 March 2024 6:00 PM IST