राष्ट्रीय: तमिलनाडु में कांग्रेस की मुश्किल बढ़ी, कुछ सीटों को लेकर द्रमुक 'अड़ा'
चेन्नई, 2 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस को तमिलनाडु में मुश्किल स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। 'इंडिया' ब्लॉक में उसका सहयोगी द्रमुक कुछ ऐसी संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ने पर अड़ा हुआ है, जिन पर वर्तमान में कांग्रेस के सांसद हैं।
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, द्रमुक आगामी लोकसभा चुनाव करूर, तिरुचिरापल्ली, कृष्णागिरी, तिरुवल्लूर और शिवगंगा से लड़ने पर अड़ा है। ये सभी सीटें वर्तमान में कांग्रेस के पास हैं।
द्रमुक कांग्रेस को पुडुचेरी की एक सीट सहित आठ सीटें देने पर सहमत हो गई है। हालाँकि, द्रमुक नरम पड़ सकती है और शिवगंगा सीट कांग्रेस को दे सकती है क्योंकि मौजूदा सांसद कार्ति चिदंबरम का द्रमुक नेतृत्व के साथ अच्छा तालमेल है।
द्रमुक के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि करूर, तिरुचिरापल्ली, कृष्णागिरी, तिरुवल्लूर और शिवगंगा में पार्टी के जिला सचिवों ने राज्य नेतृत्व से इन सीटों को कांग्रेस को देने की बजाय वहां से उम्मीदवार उतारने का आग्रह किया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के मुताबिक, द्रमुक तभी नरम पड़ेगा जब सोनिया गांधी या राहुल गांधी स्टालिन से बात करेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 March 2024 6:48 PM IST