राष्ट्रीय: गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका, अर्जुन मोढवाडिया ने दिया पार्टी से इस्तीफा

गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका, अर्जुन मोढवाडिया ने दिया पार्टी से इस्तीफा
गुजरात में कांग्रेस के एक बड़े नेता अर्जुन मोढवाडिया ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेज दिया है।

नई दिल्ली, 4 मार्च (आईएएनएस)। गुजरात में कांग्रेस के एक बड़े नेता अर्जुन मोढवाडिया ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेज दिया है।

पत्र में उन्होंने राम मंदिर उद्घाटन समारोह में कांग्रेस के शामिल नहीं होने के फैसले को अपने इस्तीफे का कारण बताया है।

आपको बता दें कि राहुल गांधी की यात्रा गुजरात में पहुंचने वाली है। उससे ठीक पहले अर्जुन मोढवाडिया का इस्तीफा कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

पत्र में उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है और कहा है कि कांग्रेस ने मंदिर उद्घाटन समारोह को बॉयकाट कर भगवान राम का उपहास किया है। प्रभु राम भारत में पूजनीय ही नहीं, बल्कि देश की आस्था में बसते हैं।

अंत में उन्होंने कहा कि उन्होंने 40 सालों तक पार्टी की सेवा की और अपना पूरा जीवन पार्टी के लिए समर्पित कर दिया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 March 2024 8:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story