राष्ट्रीय: शिबू सोरेन का परिवार पैसे के लिए करता है राजनीति भाजपा

शिबू सोरेन का परिवार पैसे के लिए करता है राजनीति  भाजपा
भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने सोमवार को जो फैसला सुनाया है, उससे झारखंड के शिबू सोरेन परिवार की स्वार्थपूर्ति और पैसे की राजनीति का सच एक बार फिर उजागर हो गया है।

रांची, 4 मार्च (आईएएनएस)। भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने सोमवार को जो फैसला सुनाया है, उससे झारखंड के शिबू सोरेन परिवार की स्वार्थपूर्ति और पैसे की राजनीति का सच एक बार फिर उजागर हो गया है।

सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि शिबू सोरेन के परिवार के लोगों ने एमएलए, एमपी बनकर पैसा लूटने का कोई अवसर नहीं छोड़ा है। यह परिवार पहले पैसा, जमीन, खान, खनिज लूटता है और फिर पकड़े जाने पर उसे वापस करने का नाटक करता है।

मरांडी ने मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली सात जजों की संविधान पीठ के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इस केस के शिकायतकर्ताओं में वे स्वयं शामिल रहे हैं।

झारखंड से जुड़ा यह मामला 2012 के राज्यसभा चुनाव से जुड़ा है, जिसमें झामुमो विधायक सीता सोरेन के ठिकानों से पैसे बरामद हुए थे। सीबीआई ने उन पर आपराधिक मामला दर्ज किया था। सीता सोरेन ने अपने बचाव में हाईकोर्ट में अपील की। हाईकोर्ट में रद्द होने के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और सोमवार को मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में गठित सात जजों की संविधान पीठ ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया।

मरांडी ने कहा कि यह फैसला कई मिथक को तोड़ने वाला है। चाहे सदन हो या कहीं और, यदि मामला आपराधिक है तो आपराधिक ही माना जायेगा। कोई पैसा लेकर सवाल पूछे या वोट दे, ये सभी अपराध हैं।

--आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 March 2024 10:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story