राजनीति: चीन में विश्व का सबसे बड़ा हाई स्पीड रेलवे नेटवर्क :ल्यू चंगफांग
बीजिंग, 7 मार्च (आईएएनएस)। चीनी रेलवे ग्रुप के बोर्ड अध्यक्ष ल्यू चंगफांग ने 6 मार्च को पेइचिंग में चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेते समय मीडिया के साथ हुए साक्षात्कार में कहा कि चीन ने विश्व में सबसे बड़ा हाई स्पीड रेलवे नेटवर्क और प्रगतिशील रेलवे नेटवर्क निर्मित किया है।
वर्ष 2023 के अंत तक देश में संचालित रेलवे लाइन की कुल लंबाई 1 लाख 59 हजार किलोमीटर है, जिसमें हाई स्पीड रेलवे लाइन की लंबाई 45 हजार किलोमीटर है।
उन्होंने कहा कि अब चीनी रेलवे के बुनियादी ढांचे का स्तर विश्व में अग्रसर रहता है और अधिक ऊंचे स्तर वाले आधुनिकीकरण की ओर बढ़ने की शर्तें तैयार की गयी हैं। वर्ष 2025 तक चीन में संचालित रेलवे लाइन की लंबाई 1 लाख 65 हजार किलोमीटर होगी और हाई स्पीड रेलवे लाइन की लंबाई 50 हजार किलोमीटर पार कर जाएगी।
उन्होंने जानकारी दी कि वर्ष 2023 में चीनी रेलवे ग्रुप ने 368 करोड़ यात्रियों और पीक दिनों में 2 करोड़ से अधिक यात्रियों को सेवाएं दीं। इस के साथ 391 करोड़ टन वस्तुओं का परिवहन किया गया।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में चीनी रेलवे ग्रुप कुंजीभूत तकनीकों के अनुसंधान और उपयोग पर बल देगा और रेलवे के नये गुणवत्ता विकास को बढ़ावा देगा।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 March 2024 6:26 PM IST