रक्षा: हिंद महासागर में दुश्मन की नहीं खैर, ‘सीहॉक’ की रहेगी नजर

हिंद महासागर में दुश्मन की नहीं खैर, ‘सीहॉक’ की रहेगी नजर
अमेरिकी ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर ‘सीहॉक’ भारतीय नौसेना के जंगी बेड़े का हिस्सा बन गए हैं। भारतीय नौसेना को सीहॉक हेलीकॉप्टर की स्क्वाड्रन ऐसे समय में मिली है, जब हिंद महासागर और अरब सागर में खासतौर से नई चुनौतियां सामने आ रही हैं।

नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिकी ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर ‘सीहॉक’ भारतीय नौसेना के जंगी बेड़े का हिस्सा बन गए हैं। भारतीय नौसेना को सीहॉक हेलीकॉप्टर की स्क्वाड्रन ऐसे समय में मिली है, जब हिंद महासागर और अरब सागर में खासतौर से नई चुनौतियां सामने आ रही हैं।

दरअसल, चीन और मालदीव का रक्षा समझौता है, जिसके कारण चीन की पनडुब्बियां यहां पहुंचती हैं। दूसरी तरफ हूती विद्रोही एक के बाद एक कई समुद्री मालवाहक जहाजों पर ड्रोन अटैक कर रहे हैं। सोमालियाई समुद्री लुटेरों को भी भारतीय नौसेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। ऐसी स्थिति में अब कोच्चि स्थित आईएनएस गरुण नेवल एयरबेस पर ‘एमएच-60आर’ हेलीकॉप्टर की कमीशनिंग हुई है।

रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि इससे नौसेना की न केवल ताकत बढ़ेगी बल्कि चौकसी और निगरानी में भी मदद मिलेगी। भारतीय नौसेना को इन एंटी सबमरीन हेलीकॉप्टर की बेहद जरूरत थी। ऐसा इसलिए था क्योंकि नौसेना के एंटी सबमरीन हेलीकॉप्टर, सीकिंग काफी पुराने हो चुके हैं। विक्रमादित्य के लिए भी नौसेना को नए हेलीकॉप्टर की जरूरत है। वहीं, स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत भी बनकर तैयार हो चुका है।

आईएनएस विक्रांत पर तैनाती के लिए भी भारतीय नौसेना को रोमियो हेलीकॉप्टर की जरूर थी। अमेरिका के अत्याधुनिक रोमियो हेलीकॉप्टर हेलफायर मिसाइल, रॉकेट और टॉरपीडो से लैस हैं। इनकी एक और खासियत यह है कि आवश्यकता होने पर ये समुद्र के भीतर सैकड़ों मीटर नीचे दुश्मन की पनडुब्बी को डिस्ट्रॉय कर सकते हैं।

एडमिरल हरिकुमार ने कहा है कि कटिंग-एज सेंसर और मल्टी-मिशन क्षमताओं के साथ एमएच-60आर हेलीकॉप्टर भारतीय नौसेना की मेरीटाइम सर्विलांस और एंटी-सबमरीन वारफेयर क्षमताओं को बढ़ाने में सहायक होंगे। नौसेना में एमएच-60आर हेलीकॉप्टर की स्क्वाड्रन को ‘आईएनएएस 334’ नाम दिया गया है, जिसका आदर्श वाक्य है ‘जलधौ निर्भयम सर्वदा’ यानी समंदर में हमेशा निर्भय।

भारत को अमेरिका से 6 सीहॉक मिले हैं। अमेरिकी कंपनी, लॉकहीड मार्टिन द्वारा तैयार इन ‘एमएच 60आर’ हेलीकॉप्टर को एंटी-सबमरीन और एंटी-सरफेस (शिप) वॉरफेयर के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा रोमियो हेलीकॉप्टर को समंदर में सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन में भी इस्तेमाल किया जाता है। जुलाई 2022 में भारत को अमेरिकी नौसेना ने अपने दो एमएच-60आर हेलीकॉप्टर दे दिए थे ताकि भारतीय नौसैनिकों की ट्रेनिंग जल्द से जल्द शुरू की जा सके।

गौरतलब है कि भारतीय नौसैनिकों ने सीहॉक के लिए अमेरिका के सैन-डियागो में यूएस नेवल बेस पर ही ट्रेनिंग ली थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 March 2024 8:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story