राजनीति: विकसित भारत ब्रांड एंबेसडर तेजस्वी सूर्या बोले- तीसरी बार हमारी सरकार बनेगी तो भारत दुनिया में तीसरी महाशक्ति बनकर उभरेगा

विकसित भारत ब्रांड एंबेसडर  तेजस्वी सूर्या बोले- तीसरी बार हमारी सरकार बनेगी तो भारत दुनिया में तीसरी महाशक्ति बनकर उभरेगा
'विकसित भारत ब्रांड एंबेसडर' के तहत दिल्ली के कन्वेंशन सेंटर में गुरुवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)। 'विकसित भारत ब्रांड एंबेसडर' के तहत दिल्ली के कन्वेंशन सेंटर में गुरुवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

इस दौरान तेजस्वी सूर्या ने दिल्ली यूनिवर्सिटी और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के रिसर्च कर रहे छात्र-छात्राओं से बातचीत की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले 10 सालों में देश की नीति में बदलाव किया है। शिक्षा, अस्पताल, स्वास्थ्य सेवा, टेक्नोलॉजी, अर्थव्यवस्था, रक्षा क्षेत्र, विदेश नीति, वह तमाम क्षेत्र हैं, जहां पर सरकार ने देशहित में कार्य किए हैं। ऐसी योजनाओं को सरकार ने एक रणनीति के तहत विकसित किया है।

तेजस्वी सूर्या ने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि करीब 500 साल से राम भक्तों का राम मंदिर बनने का सपना अटका हुआ था, जिसे मोदी सरकार ने पूरा किया। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई और यह सपना पूरा हुआ।

उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत विकसित बनेगा और इसके साथ ही आने वाले समय में देश की अर्थव्यवस्था तीसरे नंबर पर पहुंचेगी। भाजपा सांसद ने बताया कि जब तीसरी बार हमारी सरकार बनेगी तो भारत दुनिया में तीसरी महाशक्ति बनकर उभरेगा।

दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संक्षेप बरनवाल ने कहा कि 2014 में पीएम मोदी के आने के बाद से हमारे देश में बदलाव की पंरपरा आई है। हमारे देश में अपनी संस्कृति को लेकर दब्बूपन था, वो दूर हुआ है। आज हम सब काशी, मथुरा, अयोध्या जाते हैं। सिर्फ एक धर्म की बात नहीं है, पीएम मोदी की सोच सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर चलने की है। पीएम मोदी चार वर्णों की परिकल्पना बताते हैं, गरीब, युवा, अन्नदाता और महिलाओं के लिए उनका प्रयास शानदार है। देश सुरक्षित हाथों में है और देश तेजी से आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की जनता ने संकल्प लिया है कि 2047 तक भारत को विकसित बनाना है। इस कार्यक्रम को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र अर्चित सिंह ने कहा कि विकसित तो भारत पहले से था। लेकिन, अभी जो हमारी वर्तमान सरकार है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वह 2047 तक हमारे देश में इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में हो, स्वास्थ्य के मामले में हो, शिक्षा के मामले में हो, युवाओं के लिए, महिलाओं के लिए, गरीबों के लिए, किसानों के लिए, जो योजनाएं बन रही हैं, उसमें हम सब की भागीदारी हो। यानी हम सभी विकसित भारत के एंबेसडर बनें। इसी को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम हुआ।

अर्चित ने कहा कि किसी भी देश को विकसित बनाने में युवाओं की सबसे बड़ी भूमिका होती है। भारत युवाओं का देश कहा जाता है। ऐसे में हम युवाओं की बात करते हैं तो शिक्षा की बात होती है, वहीं पीएम मोदी का विजन जो स्टार्टअप का है, उसके अनुसार हम नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि देने वाले बनें। इसके लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने आगे कहा कि इससे अच्छा नेतृत्व हो ही नहीं सकता है। उनका जो विकसित भारत के लिए नेतृत्व है, वह स्वर्णिम काल है।

--आईएएनएस

एसके/

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 March 2024 8:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story