राजनीति: 'हाउस ऑफ हिमालयाज' ब्रांड की शुरूआत जल्द से जल्द की जाए मुख्यमंत्री धामी
देहरादून, 9 मार्च (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शनिवार को सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन सभागार में 'हाउस ऑफ हिमालयाज' ब्रांड को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने को लेकर बैठक हुई।
इसके साथ ही उत्तराखंड के उत्पादों की अभिवृद्धि हेतु एक्टिव प्लान, इम्प्लीमेंटेशन तथा स्ट्रटेजी की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड के अन्तर्गत देवभूमि उत्तराखंड के लोकल उत्पादों झिंगोरा, लाल चावल, राजमा, गहत दाल, हल्दी पाउडर, बुरांश, शहद, तूर दाल, काले सोयाबीन, बासमती चावल, दालचीनी, सेव जाम, मशरूम और लहसुन का अचार सहित प्रथम चरण में 21 उत्पादों तथा द्वितीय चरण में 22 उत्पादों को ग्लोबल बनाने का कार्य किया जाएगा, जिसमें ग्राम्य विकास, वन, कृषि, उद्योग, सहकारिता सहित नीदरलैंड बेस्ड कम्पनी वूमन ऑन विंग्स का भी सहयोग प्राप्त होगा।
मुख्यमंत्री ने बैठक में कौन-कौन से प्रोडक्ट होंगे, उत्पादों की खरीदारी, कहां-कहां पर इनके स्टोर होंगे, इसमें कौन-कौन से पदाधिकारी होंगे आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए स्वीकृति प्रदान की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड के अंतर्गत जो भी उत्पाद रखे जाएं, उनकी गुणवत्ता, पैकेजिंग आदि पर विशेष ध्यान देते हुए इस ब्रांड से आमजन, स्वयं सहायता समूहों आदि को भी जोड़ा जाए तथा जल्द से जल्द इसकी शुरूआत की जाए।
अधिकारियों ने बताया कि गुणवत्ता कंट्रोल के लिए टीम गठित की जाएगी, जो इस ब्रांड के अंदर आने वाले उत्पादों की निरंतर मॉनिटरिंग करेगी।
मुख्यमंत्री धामी ने हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड के अंतर्गत आने वाले उत्पादों का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आरके. सुधांशु, सचिव राधिका झा, विनय शंकर पांडेय, विनोद कुमार सुमन सहित संबंधित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 March 2024 5:49 PM IST