राजनीति: काशी पहुंचे पीएम मोदी ने किया रोड शो, लोगों ने किया जोरदार स्वागत

काशी पहुंचे पीएम मोदी ने किया रोड शो, लोगों ने किया जोरदार स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वाराणसी से तीसरी बार उम्मीदवार बनाए जाने के बाद काशी पहुंचे। इस दौरान उनका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने अपना रोड शो शुरू किया।

वाराणसी, 9 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वाराणसी से तीसरी बार उम्मीदवार बनाए जाने के बाद काशी पहुंचे। इस दौरान उनका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने अपना रोड शो शुरू किया।

प्रधानमंत्री मोदी का काफिला बाबतपुर से वाराणसी के रास्ते आगे बढ़ा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। रास्ते में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया।

पीएम मोदी के दौरे को लेकर लोग काफी उत्साहित दिखे। उनके पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं ने 'हर-हर महादेव' के जयकारे के साथ 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए। लोग पीएम मोदी की तस्वीर वाले पोस्टर के साथ दिखे। वहीं, महिलाएं 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे' गाती दिखीं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 March 2024 8:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story