मनोरंजन: 'रब से है दुआ' में अपने किरदार के लिए रेमन कक्कड़ ने देखे पाकिस्तानी शो

शो 'रब से है दुआ' में दुआ का किरदार निभाने वाली एक्‍ट्रेेस रेमन कक्कड़ ने बताया कि उन्‍होंनेे अपनी भूमिेका के लिए पाकिस्तानी शो देखे।

मुंबई, 11 मार्च (आईएएनएस)। शो 'रब से है दुआ' में दुआ का किरदार निभाने वाली एक्‍ट्रेेस रेमन कक्कड़ ने बताया कि उन्‍होंनेे अपनी भूमिेका के लिए पाकिस्तानी शो देखे।

दुआ के लिए अपनी तैयारी के बारे में बात करते हुए रेमन ने कहा, "दुआ के किरदार की तैयारी मेरे लिए अच्‍छी रही। मुझे हमेशा से ही उर्दू से प्‍यार था। मेरी बेटी उर्दू में काफी अच्‍छी है, और मैं भी इस भाषा का आनंद लेती हूं।''

'कुमकुम' प्रसिद्धि पाने वाली एक्‍ट्रेस ने कहा, ''मैंने पहले कभी भी उर्दू नहीं बोली थी। मेरे इस किरदार के लिए हमारे निर्देशक यूसुफ और लेखक समीर सिद्दीकी ने मेरी मदद की। उन्‍होंने मुझे पाकिस्तानी शो देखने का सुझाव दिया, जिससे मुझे काफी आसानी हुई। मैंने इसके लिए शो 'रब से है दुआ' के कई एपिसोड भी देखे, जिससे मुझे 'दुआ' का चरित्र निभाने में मदद मिली।''

शो में 22 साल के लीप के बारे में बात करते हुए रेमन ने कहा, "जब आप कुछ नया करते हैं तो कई तरह की चुनौतियां सामने आती हैं। जब भी कोई शो लीप लेता है तो उसमें पहले काम कर चुके किरदार लोगों के दिलों में जगह बना लेते है, ऐसे में उनकी जगह लेना मुश्किल होता है।''

दुआ के रूप में अदिति शर्मा की जगह लेने वाली एक्‍ट्रेस ने कहा, ''मैं जानती हूंं कि अदिति ने अपने किरदार से लोगों का दिल जीत लिया है। ऐसे में उनके स्थान पर फिट होना और दुआ की भूमिका निभाना आसान नहीं है। यह चुनौतीपूर्ण है। मैं अपने किरदार को लेकर मेेहनत कर रही हूं, और मुझे यकीन है कि यह कामयाब हाेगी।

यह शो जी टीवी पर प्रसारित होता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 March 2024 7:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story