राजनीति: सीएए लागू होने से गदगद हुए हिंदू शरणार्थी, पीएम मोदी का किया धन्यवाद

सीएए लागू होने से गदगद हुए हिंदू शरणार्थी, पीएम मोदी का किया धन्यवाद
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लागू करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से पोर्टल भी तैयार किया गया है, जिसके जरिए नागरिकता पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

नई दिल्ली, 11 मार्च (आईएएनएस)। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लागू करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से पोर्टल भी तैयार किया गया है, जिसके जरिए नागरिकता पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

इस कानून को लागू होने की अधिसूचना जारी होते ही दिल्ली स्थित मजनू का टीला के हिंदू शरणार्थी बस्ती के प्रधान सुखनंद ने आईएएनएस के साथ खास बातचीत की।

सुखनंद ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि हमें नागरिकता संशोधन कानून के लागू होने से बड़ी खुशी हुई है। हमारे सभी बच्चे, बड़े, बुजुर्ग, महिला को इस कानून के लागू होने से होली, दीवाली जैसे त्योहारों से भी बड़ी खुशी मिली है।

सुखनंद ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि 2011 में वह पाकिस्तान से भारत आए थे और आज जो तोहफा मोदी सरकार ने दिया है, उससे वह बड़े खुश हैं। यहां सभी नाच रहे हैं, गा रहे हैं, झूम रहे हैं।

सुखनंद ने आगे कहा कि सब कुछ बहुत बढ़िया हो रहा है। भारत माता की जय, नरेंद्र मोदी की जय, अमित शाह की जय, पूरे भारत में रहने वाले भाई जितने हैं, उनको राम-राम, जय श्री राम, जय हिंद, जय भारत।

सुखनंद ने इस कानून के विरोध कर रहे लोगों को लेकर कहा कि इसका विरोध हो रहा है तो होने दो, उससे कुछ नहीं होने वाला है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 March 2024 8:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story