सुरक्षा: गौतम बुद्ध नगर में पुलिस का पैदल मार्च, सघन चेकिंग अभियान चलाया
नोएडा, 11 मार्च (आईएएनएस)। गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चला रखा है और संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च किया जा रहा है। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था के नेतृत्व में सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी, समस्त पुलिस बल के साथ आगामी त्योहारों तथा वर्तमान स्थिति के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च करते हुए सघन चेकिंग अभियान चला रहे हैं।
पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, धार्मिक स्थल, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आसपास पैदल मार्च किया जा रहा है, जिसके तहत भीड़, यातायात प्रबंधन और अन्य सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त पुलिस सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर भी लगातार नजर रख रही है। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्व के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने जगह-जगह पर लोगों के साथ मीटिंग भी की है और किसी तरीके की कोई अव्यवस्था ना हो, इसके लिए पैदल मार्च किए जा रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 March 2024 9:54 PM IST