राष्ट्रीय: सीईसी की बैठक में कर्नाटक की सभी लोकसभा सीटों पर हुई चर्चा विजयेंद्र येदियुरप्पा

भाजपा के कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा ने दावा किया है कि सोमवार को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राज्य के सभी 28 लोकसभा सीटों पर विचार किया गया।

नई दिल्ली, 11 मार्च (आईएएनएस)। भाजपा के कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा ने दावा किया है कि सोमवार को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राज्य के सभी 28 लोकसभा सीटों पर विचार किया गया।

भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की कर्नाटक के उम्मीदवारों के चयन के लिए हुई बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कर्नाटक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बैठक में राज्य की सभी 28 लोकसभा सीटों पर विचार किया गया।

जेडी-एस के साथ गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आज की बैठक में गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है, सिर्फ भाजपा के उम्मीदवारों को लेकर चर्चा हुई है। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि जेडी-एस को 3 सीटें देनी है, लेकिन उन्हें कौन-कौन सी सीट देंगे, इसे लेकर अभी फैसला नहीं हुआ है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो रही है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, बी.एस. येदियुरप्पा, के.लक्ष्मण और इकबाल सिंह लालपुरा सहित केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य बैठक में मौजूद हैं।

केंद्रीय चुनाव समिति राज्यवार नेताओं को बुलाकर विभिन्न राज्यों के उम्मीदवारों को लेकर चर्चा कर रही है। महाराष्ट्र, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश के उम्मीदवारों को लेकर चर्चा हो चुकी है। बिहार, गुजरात और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों पर अभी चर्चा होनी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 March 2024 10:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story