आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: मध्य प्रदेश के दो पूर्व गृह मंत्रियों की मुलाकात चर्चा में

मध्य प्रदेश के दो पूर्व गृह मंत्रियों की मुलाकात चर्चा में
मध्य प्रदेश में इन दोनों दल बदल जोरों पर है। इसी बीच, राज्य के दो पूर्व गृह मंत्री -- भाजपा के डॉ नरोत्तम मिश्रा और कांग्रेस के डॉ गोविंद सिंह की मुलाकात हुई जिसने सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाओं को जन्म दिया है।

भोपाल, 12 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में इन दोनों दल बदल जोरों पर है। इसी बीच, राज्य के दो पूर्व गृह मंत्री -- भाजपा के डॉ नरोत्तम मिश्रा और कांग्रेस के डॉ गोविंद सिंह की मुलाकात हुई जिसने सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाओं को जन्म दिया है।

सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को भाजपा की नई ज्वाइनिंग समिति के संयोजक डॉ नरोत्तम मिश्रा के आवास पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री डॉ गोविंद सिंह पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में चर्चा हुई।

इस मुलाकात की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

डॉ मिश्रा शिवराज सरकार में गृहमंत्री थे, वहीं डॉ गोविंद सिंह भी दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में गृहमंत्री की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

इन दोनों नेताओं के दल भले ही अलग हों, मगर उनके आपसी रिश्ते जग जाहिर हैं।

इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं ने जोर पकड़ा हुआ है।

ज्ञात हो कि राज्य में लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता दल बदल रहे हैं।

डॉ गोविंद सिंह कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर ग्वालियर से चुनाव लड़ना चाहते हैं, मगर अब तक पार्टी की ओर से हरी झंडी नहीं मिली है।

कहा जा रहा है कि डॉ सिंह पार्टी से खुश नहीं है। इसी बीच उनकी भाजपा नेता डॉ नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात हुई और उसके बाद से सियासी मायने खोजे जाने लगे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 March 2024 12:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story