राजनीति: उत्तराखंड को वंदे भारत ट्रेन की सौगात, प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया शुभारंभ

उत्तराखंड को वंदे भारत ट्रेन की सौगात, प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को एक और सौगात दी। पीएम मोदी ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से देहरादून से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की।

देहरादून, 12 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को एक और सौगात दी। पीएम मोदी ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से देहरादून से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की।

रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को फूलों से सजाया गया था। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को लेकर स्टेशन पर कई एलईडी लगाई गई थी।

इस दौरान 'एक स्टेशन, एक उत्पाद' कार्यक्रम की भी शुरुआत की गई। देहरादून-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन में पहली यात्रा को यादगार बनाने के लिए रेलवे ने नि:शुल्क टिकट मुहैया कराए थे।

रेलवे ने देहरादून स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर दो से वंदे भारत एक्सप्रेस को पहली बार रवाना किया। कार्यक्रम के लिए देहरादून रेलवे स्टेशन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, रेलवे के अधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 March 2024 8:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story