दुर्घटना: उत्तराखंड में कार और ट्रक की टक्कर में भाजपा नेता की मौत

उत्तराखंड में कार और ट्रक की टक्कर में भाजपा नेता की मौत
उत्तराखंड में बहादराबाद से धनोरी जाते समय सामने से आ रहे एक ट्रक और कार की जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय कुमार की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी समेत दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

हरिद्वार, 13 मार्च (आईएएनएस)। उत्तराखंड में बहादराबाद से धनोरी जाते समय सामने से आ रहे एक ट्रक और कार की जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय कुमार की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी समेत दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

कार को टक्कर मारने के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया । पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने मौके से ट्रक को जब्त कर लिया है।

आपको बता दें कि सामने से आ रही कार और ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में मौके पर ही संजय कुमार (45) की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और दोनों बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है।

बहादराबाद बाजार चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर ने बताया कि सुमन देवी और उनके बच्चे अभिजीत (12 वर्षीय) और बेटी तनुश्री (15 वर्षीय) का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 March 2024 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story