मध्य प्रदेश में मतदाता सूची से नाम काटने की साजिश है एसआईआर सज्जन वर्मा
भोपाल, 4 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के रफ्तार पकड़ने से पहले ही कांग्रेस ने बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा का आरोप है कि एसआईआर नाम काटने की साजिश का हिस्सा है।
पूर्व मंत्री ने राज्य में संचालित एसआईआर प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि यह पूरा कार्यक्रम चुनाव आयोग और भाजपा की मिलीभगत से रचा गया एक षड्यंत्र है। इसका उद्देश्य प्रदेश में दलित, आदिवासी, मजदूर और अल्पसंख्यक वर्ग के मतदाताओं के नाम काटना है।
उन्होंने कहा कि बिना किसी तैयारी और बिना आवश्यक फॉर्म उपलब्ध कराए बीएलओ अधिकारियों को दबाव में काम करने को कहा जा रहा है, जो चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर प्रश्नचिन्ह है। हम इस पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं और मजबूती से खड़े हैं। कांग्रेस चुनाव आयोग ने सवाल करेगी कि बिना पर्याप्त तैयारी के एसआईआर प्रक्रिया क्यों शुरू की गई है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि यह कदम भाजपा और चुनाव आयोग का एक सुनियोजित प्रोपेगेंडा है। अगर पिछले चुनावों की मतदाता सूची देखी जाए, तो साफ दिखेगा कि किस तरह सुनियोजित तरीके से गरीब, मजदूर और अल्पसंख्यक वर्ग के मतदाताओं के नाम हटाए गए थे।
उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि कांग्रेस इस षड्यंत्र को बेनकाब करेगी और जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी।
बता दें कि राज्य में एसआईआर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीएलओ घर-घर तक दस्तक देने वाले हैं। कांग्रेस लगातार इस प्रक्रिया पर ही सवाल उठा रही है। कांग्रेस का कहना है कि जिस तरह से बिहार में नाम काटे गए थे, उसी तरह की कोशिश मध्य प्रदेश में भी होगी। कांग्रेस का इन दिनों पचमढ़ी में शिविर चल रहा है, इस शिविर में भी एसआईआर पर चर्चा हो रही है और नेताओं को इस मामले में खास एहतियात बरतने को कहा जा रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Nov 2025 4:21 PM IST












