जोधपुर के बावड़ी के पास गैस वेल्डिंग के दौरान ब्लास्ट, 10 से ज्यादा लोग घायल

जोधपुर के बावड़ी के पास गैस वेल्डिंग के दौरान ब्लास्ट, 10 से ज्यादा लोग घायल
राजस्थान के जोधपुर जिले के हरढाणी गांव में मंगलवार को गैस वेल्डिंग के दौरान विस्फोट हो गया। इस हादसे में 10 से 11 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को मथुरादास माथुर अस्पताल (एमडीएम) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

जोधपुर, 4 नवंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के जोधपुर जिले के हरढाणी गांव में मंगलवार को गैस वेल्डिंग के दौरान विस्फोट हो गया। इस हादसे में 10 से 11 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को मथुरादास माथुर अस्पताल (एमडीएम) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। शुरुआती जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि गैस लीकेज या सिलेंडर में प्रेशर बढ़ने से यह हादसा हुआ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) भोपाल सिंह लाखावा ने बताया कि हरढाणी गांव में गैस वेल्डिंग का काम चल रहा था, तभी अचानक ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में लगभग 10 से 11 लोग घायल हुए हैं, इसमें से 2-3 लोग गंभीर हैं। विस्फोट के कारणों की जांच के लिए टीम भेजी जा रही है। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि इस हादसे में अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है।

अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने बताया कि सभी घायलों को बावड़ी क्षेत्र से एमडीएम अस्पताल लाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी को बहुचोटें आई हैं, लेकिन फिलहाल किसी की हालत गंभीर नहीं है। चिकित्सकों की टीम लगातार इलाज में जुटी है।

इस बीच, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हादसे को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, जोधपुर में सिलेंडर में ब्लास्ट होने से कई लोगों के घायल होने का समाचार बेहद चिंतित करने वाला है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Nov 2025 8:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story