राजनीति: लोकसभा चुनाव दिल्ली की दो सीट पर हर्ष मल्होत्रा और योगेंद्र चंदोलिया भाजपा उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव  दिल्ली की दो सीट पर हर्ष मल्होत्रा और योगेंद्र चंदोलिया भाजपा उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने बुधवार को अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इसमें दिल्ली लोकसभा की दो सीटों पर हर्ष मल्होत्रा और योगेंद्र चंदोलिया पर भाजपा ने भरोसा जताया है। हर्ष मल्होत्रा को पूर्वी दिल्ली और योगेंद्र चंदोलिया को उत्तर पश्चिमी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया गया है।

नई दिल्ली, 13 मार्च (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने बुधवार को अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इसमें दिल्ली लोकसभा की दो सीटों पर हर्ष मल्होत्रा और योगेंद्र चंदोलिया पर भाजपा ने भरोसा जताया है। हर्ष मल्होत्रा को पूर्वी दिल्ली और योगेंद्र चंदोलिया को उत्तर पश्चिमी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया गया है।

पूर्वी दिल्ली से पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर मौजूदा सांसद हैं, उन्होंने इस बार चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है। वहीं, उत्तर पश्चिम दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया को टिकट दिया गया है। यहां से गायक हंसराज हंस मौजूदा भाजपा सांसद हैं। बीजेपी ने हंसराज हंस का टिकट काट दिया है।

हर्ष मल्होत्रा पूर्वी दिल्ली एमसीडी के मेयर रह चुके हैं और दिल्ली बीजेपी के महासचिव हैं। वहीं, योगेंद्र चंदोलिया उत्तर दिल्ली एमसीडी के मेयर रह चुके हैं और दिल्ली बीजेपी के महासचिव हैं।

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने दिल्ली की 7 में से 5 सीटों पर उम्मीदवार पहले ही घोषित कर दिए थे। चांदनी चौक से व्यापारी नेता प्रवीण खंडेलवाल, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पश्चिमी दिल्ली से पूर्व मेयर कमलजीत सेहरावत उम्मीदवार हैं और दक्षिण दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी को टिकट दिया गया है।

वहीं, उत्तर पूर्वी दिल्ली से पार्टी ने एक बार फिर मनोज तिवारी पर भरोसा जताया है। भाजपा ने दिल्ली में अपने चार मौजूदा सांसदों पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा, चांदनी चौक से डॉ. हर्षवर्धन, दक्षिण दिल्ली से रमेश बिधूड़ी और नई दिल्ली से केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का टिकट काटा है। इनके स्थान पर नए चेहरों को टिकट दिया गया है।

दूसरी लिस्ट में गौतम गंभीर और हंसराज हंस का टिकट कटा है। बीजेपी ने अब दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से 6 पर नए चेहरे उतारे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 March 2024 2:32 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story