अपराध: दतिया में कांस्टेबल ने गोली मारकर की आत्महत्या
दतिया, 14 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के दतिया जिले के इंदरगढ़ थाने में पदस्थ आरक्षक विवेक शर्मा ने गुरुवार की सुबह सरकारी रायफल से खुद को गोली मार ली। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इंदरगढ़ थाने में कांस्टेबल विवेक शर्मा सुबह की ड्यूटी पर थे। उन्होंने कुछ देर बाद ही सरकारी रायफल से खुद को गोली मार ली, जिससे वो खून से लथपथ हो गए।
उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बताया गया है कि विवेक शर्मा मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले थे और वह पत्नी तथा दो बच्चों के साथ इंदरगढ़ में ही रहते थे।
उनका पिछले साल ही यहां ट्रांसफर हुआ था।
आखिर विवेक ने आत्महत्या क्यों की, इसका खुलासा नहीं हो पाया है, मगर परिवार से जुड़े लोगों ने तनाव में होने की बात कही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 March 2024 11:34 AM IST