लोकसभा चुनाव 2024: मध्य प्रदेश में जिम्मेदार विभागों के दल सक्रिय - मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

मध्य प्रदेश में जिम्मेदार विभागों के दल सक्रिय - मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा है कि चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है और तमाम जिम्मेदार विभागों के दल भी पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं।

भोपाल, 16 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा है कि चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है और तमाम जिम्मेदार विभागों के दल भी पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य की 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में मतदान होना है। मतदान का पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई और चौथा चरण 13 मई को होगा। जबकि, मतगणना 4 जून को होगी। राज्य में वर्तमान में 5 करोड़ 64 लाख मतदाता हैं और आगे भी मतदाताओं के नाम जोड़ने का सिलसिला चल रहा है।

उन्होंने कहा कि चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। सभी जिलों के कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं। जो सीमावर्ती क्षेत्र के नाके होते हैं, जो उड़न दस्ते होते हैं, एसएसटी की टीम होती है, सबने अपना काम शुरू कर दिया है। आचार संहिता का उल्लंघन न हो, इसके लिए सभी सतर्क हो गए हैं। आने वाले दिनों में नोटिफिकेशन, नामांकन भरने और नाम वापस लेने की प्रक्रिया शुरू होगी और इस पूरी प्रक्रिया का प्रकाशन भी किया जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 March 2024 8:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story