कांग्रेस पार्टी अपने सभी पूर्व अध्यक्षों को याद करती है अजय कुमार लल्लू
नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सीताराम केसरी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने शुक्रवार को बयान दिया। उन्होंने कहा कि सीताराम केसरी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, और हम सभी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। कांग्रेस पार्टी अपने सभी पूर्व अध्यक्षों को याद करती है, यह हमारी पुरानी परंपरा है।
उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि हम इंदिरा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू और लाल बहादुर शास्त्री को भी सम्मान के साथ स्मरण करते हैं। हम माधवराव सिंधिया को भी याद करते हैं, भले ही उनके बेटे दूसरी पार्टी में हों, जिन्होंने पार्टी के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिए, उन्हें हम कभी नहीं भूल सकते।
कांग्रेस नेता ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय के पुरोधा थे और आरक्षण के लिए उनका योगदान देश कभी नहीं भूल सकता है। बिहार में चुनाव है तो एनडीए को कर्पूरी ठाकुर की याद आई है।
उन्होंने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि वे दलितों और पिछड़ों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं और उन्हें समर्थन भी मिल रहा है। उन्होंने महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव को सीएम फेस और मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम फेस की घोषणा पर एनडीए को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हमने तो अपना चेहरा बताया है। एनडीए भी अपना चेहरा बताए।
कांग्रेस नेता ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि महागठबंधन में मुस्लिमों को केवल वोट लेने के लिए याद किया जाता है और किसी मुस्लिम चेहरे को उपमुख्यमंत्री के रूप में घोषित नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने सीएम फेस और डिप्टी सीएम फेस के नाम घोषित कर अपने इरादे स्पष्ट किए हैं। आगे देखिए, क्या होता है।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए और महागठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों ने चुनावी प्रचार तेज कर दिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Oct 2025 7:36 PM IST












