अपराध: कोटा से लापता छात्रा पर पुलिस का बड़ा खुलासा, कहा- किसी कोचिंग में नहीं है रजिस्टर्ड

राजस्थान के कोटा में लापता हुई छात्रा के मामले में नया मोड़ सामने आया है। पुलिस ने इसे लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है। पुलिस का कहना है कि छात्रा कोटा के किसी भी कोचिंग संस्थान में पढ़ाई नहीं करती है। पुलिस के मुताबिक, दो दिन पहले (18 मार्च ) एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें छात्रा दो लड़कों के साथ घूमती नजर आई थी, जिसके बाद मामला पेचीदा लगा, लेकिन पुलिस इस एंगल पर कुछ भी कहने से बच रही है।

जयपुर, 20 मार्च (आईएएनएस)। राजस्थान के कोटा में लापता हुई छात्रा के मामले में नया मोड़ सामने आया है। पुलिस ने इसे लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है। पुलिस का कहना है कि छात्रा कोटा के किसी भी कोचिंग संस्थान में पढ़ाई नहीं करती है। पुलिस के मुताबिक, दो दिन पहले (18 मार्च ) एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें छात्रा दो लड़कों के साथ घूमती नजर आई थी, जिसके बाद मामला पेचीदा लगा, लेकिन पुलिस इस एंगल पर कुछ भी कहने से बच रही है।

छात्रा के पिता ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में कहा कि उनके वाट्सएप पर एक मैसेज आया है, जिसमें मैसेज भेजने वाले शख्स ने कहा कि तुम्हारी बेटी को अगवा कर लिया गया है। उसे तभी छोड़ा जाएगा, जब मांगी गई राशि हमें मिलेगी। वहीं, पिता ने वाट्सएप में मैसेज भेजकर कहा कि मुझे थोड़ा-सा समय दो। मैं तुम्हें पैसे दे दूंगा।

यही नहीं, अपहरणकर्ताओं ने छात्रा की तस्वीर भी पिता को भेजी है, जिसमें उसे रस्सी से बांधा हुआ दिखाया गया है।

पिता की तहरीर के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। छात्रा के बारे में जानकारी देने वाले शख्स को 20 लाख रुपए की इनाम की राशि भी देने का ऐलान किया गया है, लेकिन अभी तक छात्रा के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेने के बाद जांच के लिए कई टीमों का गठन किया है।

कोटा की एसपी अमृता दुहान ने प्रेस कांफ्रेंस में पूरे इस पूरे मामले के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “कल शाम को शिवपुरी की पुलिस विभाग की ओर से हमें जानकारी मिली थी कि रघुवीर ठाकुर जी की बेटी कोटा में कोचिंग कर रही है और उनके पास कुछ फोटोग्राफ और धमकी भरे वाले मैसेज आए हैं। इसमें कहा गया है कि हमने आपकी बेटी को अगवा कर लिया है। हमें 30 लाख दे दीजिए। तब आपकी बेटी को छोड़ देंगे। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए कई टीमों गठन किया गया है।"

पुलिस ने बताया, “बच्ची का एडमिशन कराने उसकी मां आई थी, लकिन अब तक जांच में सामने आया है कि छात्रा कोटा के किसी भी कोचिंग संस्थान में ना ही पढ़ रही है और ना ही किसी हॉस्टल या पीजी में रह रही है। छात्रा के माता-पिता को उसके अटेंडेंस और नंबरों को लेकर जो मैसेज भेजे जा रहे थे, वो किसी भी कोचिंग संस्थान की ओर से नहीं भेजे गए, बल्कि वो छात्रा ही अपनी किसी दूसरे नंबर के जरिए भेजती थी। हमने सभी जगह अपनी टीम भेजी है। इसके अलावा दूसरे राज्यों की पुलिस के साथ भी समन्वय स्थापित किया जा रहा है।”

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 March 2024 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story