राजनीति: चित्तौड़गढ़ कांग्रेस नेता उदयलाल आंजना ने पीएम मोदी पर निशाना साधा
चित्तौड़गढ़, 20 मार्च (आईएएनएस)। देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक दलों के नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। ऐसे में नेता एक दूसरे पर कटाक्ष करने से भी नहीं चूक रहे हैं।
राजस्थान में चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार उदयलाल आंजना ने पीएम मोदी की गारंटी को लेकर उन पर कटाक्ष किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह किसानों के मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में हैं।
जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, ''देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आप कितना ही बड़ा नेता मान लीजिए, लेकिन वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से बड़े नेता नहीं हो सकते।''
कांग्रेस उम्मीदवार ने आगे कहा, "भाजपा प्रत्याशी सी.पी. जोशी को आप सभी बड़ा नेता मानते होंगे, लेकिन मेरी नजर में मैं पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह को सीपी जोशी से बड़े और मजबूत नेता के रूप में देखता हूं, जिनको मैं पहले लोकसभा चुनावों में हरा चूका हूं।"
"मुझे कांग्रेस ने चित्तौड़गढ़ से चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी बनाया है। मैं पार्टी के पदाधिकारीयों, कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों के विश्वास पर चुनाव लड़ रहा हूं।"
कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि इलेक्ट्रोल बॉन्ड को लेकर एसबीआई बैंक जैसी संस्था भी सरकार के दबाव में काम कर रही है।
सुप्रीम कोर्ट के डंडे पढ़ने के बाद एसबीआई बैंक जानकारी देने को तैयार हुआ है, जिसमें भाजपा को बड़े नामी लोगों से बड़ी मात्रा में चंदा देने के आंकड़े सामने आए हैं जो कि हैरान करने वाले हैं।
अपनी जीत के प्रति अश्वस्त दिखाई दे रहे आंजना ने कहा कि दो बार के सांसद सीपी जोशी की कोई भी बड़ी उपलब्धि क्षेत्र के लिए नहीं दिखाई दे रही है, जिससे कि आमजन उनके पक्ष में मतदान करें।
उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी प्रकार की फूट नहीं है। सभी एकजुट होकर चुनाव में तत्परता से काम कर रहे हैं। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 March 2024 8:12 PM IST