अपराध: एल्विश मामले में वकील दायर करेंगे नई जमानत याचिका
ग्रेटर नोएडा, 21 मार्च (आईएएनएस)। सांपों के जहर की तस्करी के मामले में जेल में बंद यूट्यूबर एल्विश यादव के वकील गुरुवार को जमानत के लिए कोर्ट में नई याचिका दायर करेंगे।
बुधवार को इस मामले से जुड़े दो लोगों को नोएडा के सेक्टर 20 पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। जिसके बाद उन्हें जेल भेज गया। पकड़े गए लोगों में से एक व्यक्ति टेंट हाउस का काम करता है और वह सपेरों के संपर्क में था।
दूसरा व्यक्ति एल्विश यादव का खास दोस्त है जिसका इस्तेमाल कर एल्विश रेव पार्टियों में सपेरों को बुलवाता था। सूरजपुर जिला अदालत में लगातार तीसरे दिन कोर्ट में रही हड़ताल के चलते याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी है।
बुधवार को पुलिस की ओर से एनडीपीएस एक्ट की धाराएं बढ़ाने की बात अदालत में कही गई है। बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि जांच में जो पदार्थ मिला है वह धाराओं की श्रेणी में नहीं आता है।
एल्विश मामले में पहले से दायर की गई जमानत याचिका की जगह गुरुवार को नई जमानत याचिका दायर की जाएगी। कोर्ट रिमांड चेंज के तहत धाराओं में बदलाव किया गया है। अब एल्विश पर एनडीपीसी एक्ट के तहत 8, 8/22,27,27ए, 29,32 धाराएं जोड़ी गई हैं। इससे पहले जमानत के लिए सेक्शन 8/20, 120बी के तहत याचिका दायर की गई थी।
वहीं इसके दो साथियों, ईश्वार और विनय को भी जेल भेज दिया गया है। दोनों के पकड़े जाने के बाद कई और लोगों के नाम सामने आने की उम्मीद है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अब एक और सेलिब्रिटी पुलिस की रडार पर है। जिसे जल्द ही बुलाकर पूछताछ की जा सकती है।
--आईएएनएस
पीकेटी/एफजेड
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 March 2024 10:10 AM IST