राजनीति: अनिल विज की नाराजगी पर सीएम नायब सैनी ने कहा, वो हमारे वरिष्ठ हैं

अनिल विज की नाराजगी पर सीएम नायब सैनी ने कहा, वो हमारे वरिष्ठ हैं
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूर्व मंत्री अनिल विज को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि विज हमारे वरिष्ठ नेता हैं, उनका मार्गदर्शन पहले भी मिला है, और आगे भी मिलेगा। बता दें कि मंत्री नहीं बनाए जाने से विज नाराज चल रहे थे।

चंडीगढ़, 21 मार्च (आईएएनएस)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूर्व मंत्री अनिल विज को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि विज हमारे वरिष्ठ नेता हैं, उनका मार्गदर्शन पहले भी मिला है, और आगे भी मिलेगा। बता दें कि मंत्री नहीं बनाए जाने से विज नाराज चल रहे थे।

सीएम नायब सिंह सैनी ने मनोहर लाल खट्टर के आवास पर गुरुवार को एक बैठक की जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। सीएम नायब सिंह सैनी ने विश्वास जताया है कि बीजेपी प्रदेश की सभी 10 सीटों पर जीत का परचम लहराएगी।

उन्होंने कहा, "अपने इस मकसद को प्राप्त करने के लिए हमारे सभी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।"

आगे कहा, करनाल सीट हमारे लिए बहुत मायने रखती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर विराजमान होंगे।

इसी दौरान उन्होंने अनिल विज पर भी बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि वो हमारे वरिष्ठ हैं। उनका सुझाव हमारे लिए सर्वोपरि है। अब तक हमें उनका मार्गदर्शन मिलता रहा और आगे भी मिलता रहेगा।

उन्होंने कहा कि संसदीय बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया जाएगा कि प्रदेश की सभी सीटों पर किन लोगों को उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतारना है।

बताया जा रहा है कि अनिल विज सैनी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पाने से नाराज हैं। सीएम नायब सैनी से जब इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि विज हमारे वरिष्ठ हैं।

सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि विज को विश्वास में लिए बगैर प्रदेश में सीएम पद को लेकर फेरबदल किया गया, जिसकी वजह से वह नाराज हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 March 2024 5:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story