संस्कृति: होली के लिए सजे बाजार, हिमाचल के छोटी काशी में व्यापारियों को ग्राहकों का इंतजार

मंडी, 23 मार्च (आईएएनएस)। देशवासियों में होली को लेकर अद्भुत उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी लोग होली की तैयारियों में जुट हुए हैं। इस बीच, मंडी के व्यापारियों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, लेकिन कुछ व्यापारी यह भी शिकायत करते नजर आ रहे हैं कि इस बार अन्य वर्षों की तुलना में अच्छी खरीददारी नहीं हो रही है।
वहीं, होली से एक दिन पहले हिमाचल प्रदेश में छोटी काशी नाम से मशहूर मंडी का बाजार सज गया है, जिसमें उत्तराखंड के हरिद्वार से क्विंटलों के हिसाब से होली के रंग छोटी काशी पहुंच चुके हैं। इस बार पांच नहीं सात तरह के रंग बाजार में बिक रहे हैं। लाल, हरा, गुलाबी, पीला, हनुमानी और बैंगनी रंग 50 रुपये का 200 ग्राम मिल रहा है। यानी हर प्रकार के रंग 250 रुपये किलो तक बिक रहे हैं, जबकि पिछले साल इनकी कीमत 200 रुपये किलो थी।
सेरी मंच पर होली के जश्न को दोगुना करने के लिए रंगों के साथ कई तरह के मुकुट भी दुकानों में सज चुके हैं। इनकी कीमत 50 से 100 रुपये तक है। इस बार पिचकारियों और खिलोनों के रेट भी बढ़े हैं। पानी में घुलने वाले रंगों के साथ रंग बिरंगे फाॅग स्प्रे, विभिन्न प्रकार के गुलाल भी लोगों को उत्साहित कर रहे हैं। सेरी मंच पर बैठे दुकानदारों ने बताया कि इस बार रंग हरिद्वार से लाए गए हैं।
इस बार काफी रंग बिकने की संभावना थी, लेकिन होली से एक दिन पहले रविवार की वजह से कम लोग रंग खरीद रहे हैं। वहीं राजमाधव राय के राजपुरोहित पुष्प राज शर्मा ने मंडी में एक दिन पहले होली मनाने को लेकर कहा कि होली मंडी में पूर्णमासी व तिथि के अनुसार मनाए जाते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 March 2024 5:43 PM IST