लोकसभा चुनाव 2024: 'मोक्ष की धरती' गया में 'मांझी' के सहारे एनडीए की नाव
पटना, 23 मार्च (आईएएनएस)। 'मोक्ष की धरती' बिहार के गया संसदीय क्षेत्र में पिछले पांच चुनावों से किसी न किसी दल के 'मांझी' ही पार उतरते रहे हैं। इस चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चे (हम) की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी इस सीट से ताल ठोकेंगे।
छह विधानसभा वाले इस लोकसभा क्षेत्र से राजद ने भी अपना सिंबल बिहार के मंत्री रहे कुमार सर्वजीत को दिया है, हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।
गया में प्रथम चरण में मतदान होना है। अभी तक दोनों गठबंधनों के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र नहीं भरा गया है, लेकिन तय मना जा रहा है कि यहां मुख्य मुकाबला दोनो गठबंधनों के बीच ही होगा। इस बार पिछले चुनाव के मुकाबले परिदृश्य बदला है। उस चुनाव में जीतन राम मांझी एनडीए में नहीं थे। एनडीए के प्रत्याशी जदयू के नेता विजय मांझी ने जीतन राम मांझी को हराया था। उस चुनाव में जदयू को 48 फीसदी से अधिक मत मिले थे जबकि हम को करीब 33 प्रतिशत मत हासिल हुआ था।
शेरघाटी, बोधगया, बाराचट्टी, गया, बेलागंज और वजीरगंज विधानसभा वाले गया लोकसभा के जातीय समीकरणों को देखे तो यहां मांझी मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है। यही कारण है कि पिछले करीब ढाई दशकों से इस क्षेत्र का लोकसभा में प्रतिनिधित्व मांझी ही कर रहे हैं। वर्ष 2009 और 2014 के चुनाव में भाजपा के हरि मांझी ने विजय का परचम लहराया था। उससे पहले 2004 में इस क्षेत्र से राजद के राजेश कुमार मांझी और 1999 में भाजपा के रामजी मांझी इस सीट से लोकसभा पहुंचे थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 March 2024 5:51 PM IST