अन्य खेल: श्रीजा अकुला ने डब्ल्यूटीटी फीडर टेबल टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल खिताब जीता
बेरूत, 25 मार्च (आईएएनएस)। भारत की श्रीजा अकुला ने डब्ल्यूटीटी फीडर बेरूत टेबल टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल का खिताब जीत लिया।
अकुला ने लक्ज़मबर्ग की सारा डी नुट्टे को 3-1 (6-11, 12-10, 11-5, 11-9) से हराकर अपना दूसरा डब्ल्यूटीटी एकल करियर खिताब हासिल किया। 25 वर्षीय खिलाड़ी ने जनवरी की शुरुआत में टेक्सस में फीडर कॉर्पस क्रिस्टी 2024 में अपना पहला खिताब जीता था।
इस बीच, पोयमंती बैस्या और आकाश पाल ने अपने वरिष्ठ हमवतन सातियान ज्ञानसेकरन और मनिका बत्रा को हराकर मिश्रित युगल खिताब जीता।
पोयमंती बैस्या और पाल ने फाइनल में सातियान और बत्रा को 3-1 (11-9, 7-11, 11-9, 11-0) से हराकर अपना पहला डब्ल्यूटीटी खिताब जीता।
पुरुष युगल में भी भारत 1-2 से रहा, जिसमें मानुष शाह और मानव ठक्कर ने खिताबी मुकाबले में हमवतन मुदित दानी और आकाश पाल को 3-1 (11-7, 11-5, 9-11, 11-6) से हराया।
बेरूत आई फीडर मिश्रित युगल का खिताब जीतने वाली दीया चितले और मानुष शाह सेमीफाइनल में साथियान और बत्रा से हार गईं।
साथियान ने इस सप्ताह की शुरुआत में बेरूत फीडर में पुरुष एकल का खिताब जीता था। सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के किरिल गेरासिमेंको से वो हार गए।
पुरुष एकल में दुनिया के 43वें नंबर के खिलाड़ी गेरासिमेंको ने 103वीं रैंकिंग के साथियान को 3-0 (11-9, 13-11, 11-9) से हराया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 March 2024 1:21 PM IST