समाज: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास पर खेली होली, लोकगीतों पर थिरके

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास पर खेली होली, लोकगीतों पर थिरके
देशभर में सोमवार को होली का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। उत्तराखंड में भी होली की धूम देखने को मिली।

देहरादून ,25 मार्च (आईएएनएस)। देशभर में सोमवार को होली का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। उत्तराखंड में भी होली की धूम देखने को मिली।

उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास पर धूमधाम से अपने परिवार और समर्थकों के साथ होली मनाई। सीएम ने लोगों को होली की शुभकामनाएं भी दीं।

इतना ही नहीं सीएम धामी क्षेत्रीय लोकगीतों पर जमकर थिरके। उन्होंने बच्चों को रंग लगाकर होली का जश्न मनाया।

इस अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि होली सनातन धर्म का त्योहार है। इसके साथ ही लोकतंत्र के पर्व ने इस बार की होली को और भी ज्यादा खास बना दिया है। उत्तराखंड के लोग पीएम मोदी को वोट करने के लिए 19 अप्रैल का इंतजार कर रहे हैं। 4 जून को जब लोकसभा चुनाव का रिजल्ट घोषित होगा तब हम दीपावली मनाएंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 March 2024 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story