लोकसभा चुनाव 2024: त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में की पूजा अर्चना, मां गंगा का लिया आशीर्वाद

हरिद्वार से भाजपा के उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत मंगलवार को हर की पौड़ी पहुंचे जहां उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मां गंगा की पूजा-अर्चना की।

हरिद्वार, 26 मार्च (आईएएनएस)। हरिद्वार से भाजपा के उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत मंगलवार को हर की पौड़ी पहुंचे जहां उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मां गंगा की पूजा-अर्चना की।

भाजपा के हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी ने यहां से डिजिटल नामांकन की शुरुआत की थी। लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का बुधवार को अंतिम दिन है। चुनाव के लिए भाजपा पांचों सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। टिहरी गढ़वाल सीट से माला राज्यलक्ष्मी शाह, नैनीताल से अजय भट्ट और अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, पार्टी ने पौड़ी गढ़वाल सीट पर सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी पर दांव लगाया है।

उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को पांचों सीटों पर मतदान होगा। मतगणना 4 जून को होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 March 2024 7:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story