अपराध: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में छह नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में छह नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है। यहां मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने छह नक्सलियों को मार गिराया है और उनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं।

रायपुर, 27 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है। यहां मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने छह नक्सलियों को मार गिराया है और उनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह नक्सल विरोधी अभियान पर एक संयुक्त टीम निकली हुई थी जिसमें रिजर्व गार्ड, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और विशिष्ट इकाई कोबरा के जवान शामिल थे।

इसी दौरान बीजापुर के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के चिकुरभट्टी के जंगलों में उनकी नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई।

इस मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए हैं, जिनके शव बरामद कर लिए गए। पुलिस को हथियार भी मिले हैं।

ज्ञात हो कि बीते दिनों ही नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी थी और उसके बाद से यहां सुरक्षा वालों की सक्रियता बढ़ गई थी।

बीजापुर बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आता है जहां 19 अप्रैल को मतदान होने वाला है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 March 2024 6:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story